देहरादून-प्रीतम का वार, आखिर विधायक महेश नेगी का डीएनए टेस्ट क्यों नहीं करा रही भाजपा

देहरादून-आज पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा को घेरते हुए कहा कि द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी के पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग है। पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के वीडियो की भी जांच की मांग की है। उन्होंने तंज कसते
 | 
देहरादून-प्रीतम का वार, आखिर विधायक महेश नेगी का डीएनए टेस्ट क्यों नहीं करा रही भाजपा

देहरादून-आज पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा को घेरते हुए कहा कि द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी के पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग है। पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के वीडियो की भी जांच की मांग की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आखिर भाजपा विधायक डीएनए टेस्ट कराने से घबरा क्यों रहे हैं। भाजपा का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन भाजपा में चल ही कुछ और रहा है।

देहरादून-प्रीतम का वार, आखिर विधायक महेश नेगी का डीएनए टेस्ट क्यों नहीं करा रही भाजपा
बता दें कि भाजपा सरकार में द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी विवादों में घिर गए हैं। विधायक नेगी की पत्नी ने एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। तो वहीं आरोपी महिला ने विधायक महेश नेगी पर ही यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया। एक वीडियो के जरिये महिला ने आरोप लगाया कि पिछले दो सालों से बीजेपी विधायक नेगी उसका यौन शोषण कर रहे थे। दोनों की एक बेटी भी है। महिला ने स्थिति साफ करने के लिए पुलिस में की गई शिकायत में डीएनए टेस्ट की भी मांग की है। पूरा मामला पुलिस के पास है जिसकी जांच की बात चल रही है। अब कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरते हुए इस मामले की जांच कराने की मांग की है।