देहरादून-प्रदेश में कोरोना पहुंचा 2401, देहरादून 600 पार तो टिहरी गढ़वाल निकला नैनीताल से आगे

देहरादून- कोरोना वायरस के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ते जा रहे है। सोमवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 57 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए। जिसके बाद अब उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 2401 पहुंच गई है। प्रवासियों की घर वापसी के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
 | 
देहरादून-प्रदेश में कोरोना पहुंचा 2401, देहरादून 600 पार तो टिहरी गढ़वाल निकला नैनीताल से आगे

देहरादून- कोरोना वायरस के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ते जा रहे है। सोमवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 57 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए। जिसके बाद अब उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 2401 पहुंच गई है। प्रवासियों की घर वापसी के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी तक 1511 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जबकि राज्य में अभी 848 केस एक्टिव है। वहीं अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

देहरादून-प्रदेश में कोरोना पहुंचा 2401, देहरादून 600 पार तो टिहरी गढ़वाल निकला नैनीताल से आगे
सोमवार दोपहर आये 57 नये मामलों में हरिद्वार जिले से 17, ऊधमसिंह नगर जिले से 15, अल्मोड़ा जिले से 11, पौड़ी गढ़वाल जिले से 10, नैनीताल जिले से दो और देहरादून सें एक मरीज सामने आया। साथ ही 11 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1511 पहुंच गई। अभी तक 3999 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। वही देहरादून जिला अभी तक 607 मरीजों के सबसे टॉप पर है जबकि नैनीताल को पीछे छोडक़र टिहरी गढ़वाल 377 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर चले गया है।