देहरादून-प्रदेश में 3161 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक मरीज ने फिर यहां तोड़ा दम

देहरादून- प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 3161 मामले आए हैं। हालांकि 2586 लोग अभी तक स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। इस बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मौत की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार देर रात दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजनौर के नजीबाबाद निवासी एक 75 साल के बुजुर्ग की मौत
 | 
देहरादून-प्रदेश में 3161 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक मरीज ने फिर यहां तोड़ा दम

देहरादून- प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 3161 मामले आए हैं। हालांकि 2586 लोग अभी तक स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। इस बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मौत की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार देर रात दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजनौर के नजीबाबाद निवासी एक 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। वह कोरोना संक्रमित थे। बुजुर्ग को विगत 24 जून से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात करीब एक बजे उसका निधन हो गया। जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।

देहरादून-प्रदेश में 3161 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक मरीज ने फिर यहां तोड़ा दम

इस संबंध में दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री ने बताया कि बुजुर्ग को सांस, बीपी और फेफड़ों संबंधी बीमारी थी। उन्हें आइसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा था। देर रातस उनकी मौत हो गई। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 505 एक्टिव केस हैं। जबकि 42 की मौत हो चुकी है।