देहारादून- वाहन छुड़ाने के बहाने चोरी से पुलिसकर्मियों की बना रहा था वीडियो, पुलिस ने पकड़ा ऐसे

डीआईजी ऑफिस में एक युवक लावारिस वाहन को छुड़ाने के बहाने ऑफिस के अन्दर घुस गया। और लावारिस वाहन के बारे में पुलिस कर्मियों से पूछताज करने लगा और चुपके से पुलिस कर्मियों की वीडियों बनाने लगा। ऐसे में एक पुलिस कर्मी वहां से जा रहे थे जिन्हें युवक पर शक होने लगा और युवक
 | 
देहारादून- वाहन छुड़ाने के बहाने चोरी से पुलिसकर्मियों की बना रहा था वीडियो, पुलिस ने पकड़ा ऐसे

डीआईजी ऑफिस में एक युवक लावारिस वाहन को छुड़ाने के बहाने ऑफिस के अन्दर घुस गया। और लावारिस वाहन के बारे में पुलिस कर्मियों से पूछताज करने लगा और चुपके से पुलिस कर्मियों की वीडियों बनाने लगा। ऐसे में एक पुलिस कर्मी वहां से जा रहे थे जिन्हें युवक पर शक होने लगा और युवक को वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया।

देहारादून- वाहन छुड़ाने के बहाने चोरी से पुलिसकर्मियों की बना रहा था वीडियो, पुलिस ने पकड़ा ऐसे

पुलिस द्वारा पूछताज करने पर युवक ने बताया की वह लावारिश वाहन की जानकारी को मोबाइल में रिकार्ड कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने युवक का फोन जब्त कर लिया है। इस मामले में युवक ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए कहा कि उसका कोई गलत मकसद नही था। वह केवल पुलिस कर्मी द्वारा बताई जा रही लावारिश वाहन के विषय में जानकारी को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर रहा था। इस दौरान संदेहयुक्त परिस्थितियों में पुलिस ने युवक को रंगे हातों पकड़र चेतावनी के साथ छोड़ दिया है।