देहरादून- लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई, गलत काम करने वालो की नहीं अब खैर

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रशासन हर मुमकिम प्रयास करता नजर आ रहा है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 23 हिस्ट्रीशीटरों को जेल भेज दिया है। जबकि कार्रवाई अभी भी जारी है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन द्वारा आठ के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी
 | 
देहरादून- लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई, गलत काम करने वालो की नहीं अब खैर

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रशासन हर मुमकिम प्रयास करता नजर आ रहा है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 23 हिस्ट्रीशीटरों को जेल भेज दिया है। जबकि कार्रवाई अभी भी जारी है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन द्वारा आठ के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी अमल में लाई गई है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने दावा किया है कि सुरक्षा संबंधित पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

देहरादून- लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई, गलत काम करने वालो की नहीं अब खैर

6378 शस्त्र हुए जमा

निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अब तक 9618 लाईसेंसी असलहों में से 6378 शस्त्र जमा हो चुके हैं। निरोधात्मक कार्रवाई में 764 मामलों में से 4939 के विरुद्ध रिपोर्ट और 3311 व्यक्तियों को पाबंद किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 1562 बोतल अंग्रेजी शराब, 1282 बोतल देशी शराब, 132 लीटर कच्ची शराब, 141 केन बीयर बरामद करते हुए 113 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

देहरादून- लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई, गलत काम करने वालो की नहीं अब खैर

वहीं, एनडीपीएस एक्ट में दो किलो 30 ग्राम चरस, 247.59 ग्राम स्मैक, पांच किलो भांग पत्ती, पांच किलो गांजा, 84 नशे के इंजेक्शन, 1650 नशे के कैप्सूल, 525 नशे की गोलियां बरामद करते हुए 37 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। शस्त्र अधिनियम के तहत 14 खुखरी, चार चाकू, एक तमंचा, एक पिस्टल, 40 कारतूस के साथ बीस को गिरफ्तार किया गया है। गैर जमानती वारंटों की तामीली में 93 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा गुंडा अधिनियम के तहत 46 को पाबंद किया गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अभियोग पंजीकृत हुआ। विभिन्न थानों में नामजद 224 हिस्ट्रीशीटरों में से 165 का मौके पर सत्यापन किया गया, जिसमें से 23 हिस्ट्रीशीटर जेल में हैं।