देहरादून- अब घर में बैठकर ले सकेंगे रामलीला का आनंद, ऐसे देखें कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण

रामलीला का आनंद लेने वाले दर्शकों के लिये एक अच्छी खबर सामने आई है, दरअसल इस बार रामलीला देखने के लिये दर्शकों को घर से बाहर नही जाना पडे़गा। क्योंकि इस बार अधिकांश आयोजक समितियां रामलीला मंचन को ऑनलाइन दिखाने की तैयारी कर रही हैं। जिस कारण दर्शक घर बैठ कर रामरीला का आनंद ले
 | 
देहरादून- अब घर में बैठकर ले सकेंगे रामलीला का आनंद, ऐसे देखें कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण

रामलीला का आनंद लेने वाले दर्शकों के लिये एक अच्छी खबर सामने आई है, दरअसल इस बार रामलीला देखने के लिये दर्शकों को घर से बाहर नही जाना पडे़गा। क्योंकि इस बार अधिकांश आयोजक समितियां रामलीला मंचन को ऑनलाइन दिखाने की तैयारी कर रही हैं। जिस कारण दर्शक घर बैठ कर रामरीला का आनंद ले सकते है, इस बार रामलीला का आयोजन कही 16 अक्टूबर से तो कुछ जगह 17 से 25 अक्टूबर से कराने की योजना है।

कोरोना के कारण पहली बार रामलीला का ऑनलाइन प्रासारण दिखाया जायेगा। जानकारी के अनुसार रामलीला की शूटिंग कर उसका ऑनलाइन टीवी चैनल, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर इसका प्रसारण करेंगे। कोरोना वारयस के करण रामलीला देखने वाले दर्शक मायूस न हों, इसलिए आयोजन समितियां रामलीला का ऑनलाइन प्रसारण करा रही हैं।

रामलीला संचालक योगेश अग्रवाल ने बताया वर्तमानद समय में कोरोना के कचते सभी कार्य ऑनलाइन ही किये जा रहे है, इसलिये रामलीला का भी ऑनलाइन प्ररसारण किया जा रहा है, ताकि प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय टीवी चैनल, केबल ऑपरेटर, यूट्यूब के माध्यम से दर्शकों तक जरूर रामलीला दिखाई जाएगी। योगेश ने बताया कि मंच में सिर्फ 15 से 20 लोग ही रहेंगे।