देहरादून- अब घर बैठे आप भी बन सकते है उत्तराखंड पुलिस की तीसरी आंख, बस DGP के इस फरमान का रखें ध्यान

प्रवासियों के लौटने की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में भी तेजी से इजाफा हुआ है, आलम यह है कि देखते ही देखते आकड़ा 90 पार पहुंच गया। जबकि अभी भी प्रवासियों का आना और इनकी जांच की कार्यवाई जारी है। कोरोना के प्रथम चरण से ही मुसीबत झेल
 | 
देहरादून- अब घर बैठे आप भी बन सकते है उत्तराखंड पुलिस की तीसरी आंख, बस DGP के इस फरमान का रखें ध्यान

प्रवासियों के लौटने की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में भी तेजी से इजाफा हुआ है, आलम यह है कि देखते ही देखते आकड़ा 90 पार पहुंच गया। जबकि अभी भी प्रवासियों का आना और इनकी जांच की कार्यवाई जारी है। कोरोना के प्रथम चरण से ही मुसीबत झेल रही सरकार की मुश्किलें इन हालातों में और बढ़ती नज़र आ रही है, ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन तक कोरोना रोकथाम को लेकर चिंतित नज़र आ रहा है।

पुलिस के ऐसे बने सहयोगी

इसी बीच उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने बाहरी राज्यों से आने वाले उत्तराखंड के प्रवासियों को चेताया है। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी रतूड़ी ने वीडियो के माध्यम से अपना संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी से समस्त विश्व, देश और प्रदेश इस समय जूझ रहा है। आप सबके सहयोग से इस महामारी को नियंत्रण में रखने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी माने तो काफी संख्या में प्रवासी अपने गांव या शहर में वापस आ चुके हैं।

देहरादून- अब घर बैठे आप भी बन सकते है उत्तराखंड पुलिस की तीसरी आंख, बस DGP के इस फरमान का रखें ध्यान

जो वापस आने की प्रक्रिया है, उसमें एक महत्वपूर्ण बिन्दु होम क्वारंटीन का है। वापस आने पर 14 दिन तक होम क्वारंटीन में घर पर रहना अनिवार्य है, क्योंकि इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। जो व्यक्ति इस होम क्वारंटीन को गैर जिम्मेदाराना तरीके से तोड़ता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में कार्रवाई हो सकती है।

देहरादून- अब घर बैठे आप भी बन सकते है उत्तराखंड पुलिस की तीसरी आंख, बस DGP के इस फरमान का रखें ध्यान

इन हालातों में आप भी उत्तराखंड पुलिस की मदद उनकी तीसरी आंख बनकर कर सकते है, ऐसे में यदी आपके क्षेत्र में कोई इस प्रक्रिया का उल्लघंन करता नजर आ रहा है, तो आप पुलिस को ऐसे लोगो की जानकारी 112 डायल करके दे सकते है, ये सारे कदम कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे है।