देहरादून- पहाड़ की महिला उद्यमियों की दिक्कतों को ऐसे दूर करेंगी राज्यपाल, केंद्र सरकार को इसलिए भेजेंगी पत्र

उत्तराखंड में बाकी उद्योगिक इकायों और कारोबार के साथ ही पहाड़ी दुर्गम इलाकों में रहने वाली महिलायें भी सरकार को अर्थव्यवस्था में अपना अहम योगदान दे रही है, पहाड़ी और घरेलू उपज के जरिए व्यापार करने वाली इन महिलाओं द्वारा तैयार की गई साम्रगी उत्तरांखड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी बिकने जा
 | 
देहरादून- पहाड़ की महिला उद्यमियों की दिक्कतों को ऐसे दूर करेंगी राज्यपाल, केंद्र सरकार को इसलिए भेजेंगी पत्र

उत्तराखंड में बाकी उद्योगिक इकायों और कारोबार के साथ ही पहाड़ी दुर्गम इलाकों में रहने वाली महिलायें भी सरकार को अर्थव्यवस्था में अपना अहम योगदान दे रही है, पहाड़ी और घरेलू उपज के जरिए व्यापार करने वाली इन महिलाओं द्वारा तैयार की गई साम्रगी उत्तरांखड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी बिकने जा रही है, जिससे न केवल पहाड़ी

देहरादून- पहाड़ की महिला उद्यमियों की दिक्कतों को ऐसे दूर करेंगी राज्यपाल, केंद्र सरकार को इसलिए भेजेंगी पत्र

क्षेत्रों में महिलाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुल रहे है वल्की सरकार को इससे काफी फायदा पहुंच रहा है। चुनिंदा संसाधनों के जरिए व्यापार कर रही इन महिला उद्यमियों को भी लॉकडाउन के चलते व्यापार में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़ी इन महिलाओं को आर्थिक अवसर उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है।

अर्थव्यवस्था में महिलाओं का अहम योगदान- राज्यपाल

प्रदेश की महिला उद्यमियों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने का बेड़ा खुद उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उठाया है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के कार्यक्रम को संबोधित किया। यह ऑनलाइन सम्मेलन (वेबिनार) कैट से जुड़ी महिला उद्यमियों के लिए आयोजित किया गया था। सम्मेलन में राज्यपाल ने महिलाओं को भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी बताते हुए उत्तराखंड में महिलाओं द्वारा अर्थव्यवस्था में दिये जा रहे योगदान को सराहया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को जैविक कृषि, जड़ी-बूटी, स्थानीय हस्तशिल्प के क्षेत्र में आर्थिक अवसर उपलब्ध कराने की बात कही।

देहरादून- पहाड़ की महिला उद्यमियों की दिक्कतों को ऐसे दूर करेंगी राज्यपाल, केंद्र सरकार को इसलिए भेजेंगी पत्र

महिलाओं की समस्या के लिए सीएम से करेंगी वार्ता

इस दौरान राज्यपाल ने वेबिनार में जुड़ी महिला उद्यमियों की लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। पिथौरागढ़ में महिला स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं ने राज्यपाल को उत्पादों के परिवहन में आ रही समस्या के बारे में बताया। महिला उद्यमियों ने आर्गेनिक उत्पादों पर कर छूट, समयबद्ध परिवहन एवं ढुलाई सुविधा, बैंकों से आसान लोन मिलने की तमाम बातें उनके समक्ष रखी।

देहरादून- पहाड़ की महिला उद्यमियों की दिक्कतों को ऐसे दूर करेंगी राज्यपाल, केंद्र सरकार को इसलिए भेजेंगी पत्र

महिलाओं द्वारा प्राप्त सभी दिक्कतों को देखते हुए राज्यपाल ने वेबिनार के संचालक से पूरी कॉन्फ्रेंस में प्राप्त समस्याओं और सुझावों की रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार को महिला उद्यमियों की समस्या के समाधान को लेकर पत्र भी भेजा जाएगा। वही राज्यपाल ने खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से इस संबंध में वार्ता करने की बात कही है।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-उत्तराखंड में नहीं होंगे सीबीएसई के 10वीं के पेपर, देखिये 12वीं में होने वाले पेपरों की पूरी सूची

देहरादून- राशन कार्ड बनाने को अब नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, चुटकियों में यू होगा काम