देहरादून- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली 163 पदों पर भर्ती, आवेदन की ये है अंतिम तारीख

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया 163 प्रबंधक और महाप्रबंधक पदों के लिए भर्ती करने जा...
 | 
देहरादून- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली 163 पदों पर भर्ती, आवेदन की ये है अंतिम तारीख

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया 163 प्रबंधक और महाप्रबंधक पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। National Highway Authority of India में नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2021 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है। इसके लिए आप हमारी खबर के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म भर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा।

शैक्षिक योग्यता

सिविल इंजीनियरिंग / वाणिज्य / लेखा में डिग्री, ICAI/ ICWAI / MBA (Finance)।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या – 163 पद
पदों का नाम-
1. प्रबंधक (तकनीकी) – 54
2. उप महाप्रबंधक (तकनीकी) – 97
3. महाप्रबंधक (तकनीकी) – 10
4. महाप्रबंधक (वित्त) – 02

आवेदन करने की अंतिम तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 06-11-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 01-01-2021

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन कैसे होगा

इस सरकारी नौकरी में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

वेतनमान 67,700 से 2,08,700/- रहेगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन फार्म भर सकते है।

आवेदन फीस

इस नौकरी के लिए आवेदन के लिए आवेदक को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

https://nhai.gov.in/nhai/sites/default/files/vacancy_files/Advt_for_Mgr_T_DGM_T_%20GM_T_and_GM_Fin_Nov_2020.pdf

आवेदन के लिए क्लिक करें

http://vacancy.nhai.org/Vacancy/UserManager/User/Index.aspx