देहरादून- मसूरी पहुंची फिल्मी हस्तियां, बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ऐेसे मिलेगा फिल्म शूटिंग को बढ़ावा

Dehradun News- आज केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों ने राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कंटेंट क्रियेशन पर सर्वाधिक बल देते हुए कहा कि जितनी तेजी से विश्व में कंटेंट क्रियेशन बदल रहा है उतना ही
 | 
देहरादून- मसूरी पहुंची फिल्मी हस्तियां, बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ऐेसे मिलेगा फिल्म शूटिंग को बढ़ावा

Dehradun News- आज केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों ने राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कंटेंट क्रियेशन पर सर्वाधिक बल देते हुए कहा कि जितनी तेजी से विश्व में कंटेंट क्रियेशन बदल रहा है उतना ही प्रगतिशील हमारा सिस्टम भी होना चाहिए। प्रदेश में एक कंटेंट क्रियेशन वर्किंग गु्रप स्थापित किया जाए। प्रोडक्शन फेसिलिटेशन इसके समन्वय में काम करे। डिजिटल माध्यम की बढ़ती ताकत का उपयोग करने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था हो। स्थानीय भाषाओं पर भी फोकस किया जाए।

देहरादून- मसूरी पहुंची फिल्मी हस्तियां, बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ऐेसे मिलेगा फिल्म शूटिंग को बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए अन्य सुविधाओं के साथ-साथ कंटेंट क्रियेशन पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश में एक कंटेंट क्रियेशन वर्किंग गु्रप स्थापित करना होगा। इस गु्रप के समन्वय में प्रोडक्शन फेसिलिटेशन किया जाए। यह वर्किंग गु्रप हमारी भाषायी ताकत को मजबूत करने का भी काम करेगा। केवल बॉलीवुड तक सीमित न रहकर बहुभाषायी कंटेंट क्रियेटर की व्यवस्था हो। कंटेंट क्रियेशन में बहुआयामी प्लेटफार्म को समझना होगा। फिल्म व टेलिविजन के साथ डिजिटल क्रांति के लिए भी तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए। आने वाले समय में डिजिटल मीडिया सबसे सशक्त माध्यम बनने जा रहा है। स्थानीय भाषाओं में भी कंटेंट क्रियेशन पर फोकस करना होगा।

देहरादून- मसूरी पहुंची फिल्मी हस्तियां, बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ऐेसे मिलेगा फिल्म शूटिंग को बढ़ावा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार फिल्मकारों व इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाएगी। गत वर्ष इन्वेस्टर्स समिट के समय जो भी सुझाव मिले थे। उन्हें समाहित करते हुए राज्य की फिल्म नीति बनाई गई। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। बड़ी संख्या में यहां फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंग हुई है। दक्षिण भारत की भी बहुत सी नामी फिल्मी हस्तियां यहां आई हैं। कान्क्लेव में चार सत्र आयोजित किए गए जिनमें उत्तराखण्ड की फिल्म नीति और राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने पर चर्चा के साथ ही राज्य में शूटिंग कर चुके फिल्मकारों का फीडबैक भी लिया गया।