देहरादून- हाउस टैक्स न दिए जाने पर नगर निगम ने लिया ये बड़ा फैसला

लोगों द्वारा हाउस टैक्स न दिए जाने पर नगर निगम कठोर कार्यवाही करते हुए अप्रैल से बकायेदारों को नोटिस भेजेगा और करीब 15 हजार तक का जुर्माना वसूलेगा। निगम की ओर से हाउस टैक्स भरने के लिए लोगों को 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जो कि 20 मार्च से समाप्त है। बुधवार
 | 
देहरादून- हाउस टैक्स न दिए जाने पर नगर निगम ने लिया ये बड़ा फैसला

लोगों द्वारा हाउस टैक्स न दिए जाने पर नगर निगम कठोर कार्यवाही करते हुए अप्रैल से बकायेदारों को नोटिस भेजेगा और करीब 15 हजार तक का जुर्माना वसूलेगा। निगम की ओर से हाउस टैक्स भरने के लिए लोगों को 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जो कि 20 मार्च से समाप्त है।

बुधवार को नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने आदेस जारी किए जिसमें उन्होने हाउस टैक्स जमा न करने वालों को अप्रैल से नोटिस भेज जुर्माना वसूलने को कहा साथ ही बताया कि 31 मार्च तक टैक्स जमा न करने वालों से 200 रुपये से 15 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। निगम की ओर से हाउस टैक्स का 75 करोड़ रुपये का टारगेट रखा गया था जो कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। निगम अभी तक केवल 42 करोड़ का हाउस टैक्स जमा करा पाया है।