देहरादून-सांसद भट्ट ने साधा हरदा पर निशाना, कही दी ये बड़ी बात

देहरादून-आज जन औषधि दिवस पर एक कार्यक्रम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा। भट्ट ने कहा कि महंगाई को लेक र हाहाकार क्यों है। महंगाई के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारक होते हैं और ये घटती-बढ़ती रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश की 80 करोड़
 | 
देहरादून-सांसद भट्ट ने साधा हरदा पर निशाना, कही दी ये बड़ी बात

देहरादून-आज जन औषधि दिवस पर एक कार्यक्रम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा। भट्ट ने कहा कि महंगाई को लेक र हाहाकार क्यों है। महंगाई के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारक होते हैं और ये घटती-बढ़ती रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश की 80 करोड़ गरीब जनता को मुफ्त राशन की सुविधा दी गई। कंधे पर सिलिंडर उठाने वालों ने तब इसकी तारीफ नहीं की।

देहरादून – अजेय त्रिवेंद्र : एक बार फिर पस्त हुए सरल व स्पष्टवादी छवि के सीएम त्रिवेंद्र के विरोधी 

भट्ट ने कहा कि कई लोग ताली-थाली बजाने पर भी कटाक्ष करते रहे हैं, जबकि यह हमारे कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने का जरिया बना। उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा था कि भारत में अन्य देशों के मुकाबले कोरोना मृत्यु दर खासी कम रही, लेकिन कुछ लोग अच्छे की तारीफ करना ही नहीं जानते। उन्हें तो बस पीएम मोदी के पीछे पड़े रहना है।