देहरादून- तीन हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को झटका, शिक्षा मंत्री ने सचिव को दिये ये निर्देश

राजकीय शिक्षक संघ के गेस्ट टीचर के पदों को लेकर विरोध के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को इस शासनादेश की फिर से समीक्षा कर शिक्षकों की नाराजगी दूर करने का निर्देश दिया है। इससे समझा जा रहा है कि पूर्व में हुए फैसले को बदलने की तैयारी है। इससे प्रदेश के
 | 
देहरादून- तीन हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को झटका, शिक्षा मंत्री ने सचिव को दिये ये निर्देश

राजकीय शिक्षक संघ के गेस्ट टीचर के पदों को लेकर विरोध के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को इस शासनादेश की फिर से समीक्षा कर शिक्षकों की नाराजगी दूर करने का निर्देश दिया है। इससे समझा जा रहा है कि पूर्व में हुए फैसले को बदलने की तैयारी है। इससे प्रदेश के तीन हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को झटका लगा है।

देहरादून- तीन हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को झटका, शिक्षा मंत्री ने सचिव को दिये ये निर्देश

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से 17 जुलाई को लेक्चरर के पद पर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग के संबंध में शासनादेश जारी किया गया था। शासनादेश में कहा गया कि जिन स्कूलों में गेस्ट टीचर तैनात नहीं है उन्हीं स्कूलों को काउंसिलिंग के दौरान दिखाया जाएगा। इस शासनादेश के बाद राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों में भारी नाराजगी जाहिर की थी।

अनदेखी होने पर जाएंगे कोर्ट

मामले में राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों ने विभाग और सरकार की ओर से अनदेखी होने पर फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही थी। विरोध में प्रदेश भर में शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजकर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी शिक्षा मंत्री से भी मिले थे। जिसके बाद शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा सचिव को निर्देशित किया गया था।