देहरादून- मिस उत्तराखंड 2009 आशा नेगी ने ऐसे तय किया टेलीविजन तक का सफर, इन चर्चित शो में कर चुकी है काम

आशा नेगी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह ज़ी टीवी के लोकप्रिय नाटक पवित्रा रिश्त में पूरवी देशमुख की भूमिका निभाने और 2014 में स्टार प्लस के भारतीय डांस रियलिटी शो नच बलिए जीतने के लिए चर्चित है। आशा नेगी का जन्म 23 अगस्त 1989 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ। अपनी शिक्षा उन्होंने देहरादून
 | 
देहरादून- मिस उत्तराखंड 2009 आशा नेगी ने ऐसे तय किया टेलीविजन तक का सफर, इन चर्चित शो में कर चुकी है काम

आशा नेगी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह ज़ी टीवी के लोकप्रिय नाटक पवित्रा रिश्त में पूरवी देशमुख की भूमिका निभाने और 2014 में स्टार प्लस के भारतीय डांस रियलिटी शो नच बलिए जीतने के लिए चर्चित है। आशा नेगी का जन्म 23 अगस्त 1989 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ। अपनी शिक्षा उन्होंने देहरादून से ही पूरी की। आशा 2009 में मिस उत्तराखंड भी रह चुकी है।

देहरादून- मिस उत्तराखंड 2009 आशा नेगी ने ऐसे तय किया टेलीविजन तक का सफर, इन चर्चित शो में कर चुकी है काम

मॉडल के रूप में की करियर की शुरूआत

जिसके बाद उन्होंने मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। वह कंपनियों के लिए विभिन्न विज्ञापनों में दिखाई दीं और कई फोटो शूट भी किए। बाद में उन्होंने 2010 में अपने पहले टीवी शो के लिए स्टार प्लस के लोकप्रिय शो सपनो से भरे नैना में मधुरा की भूमिका निभाई। 2011 में, नेगी बालाजी टेलीफ़िल्म्स की सीरीज़ बडे अचे लगते हैं में दिखाई दी। वही 2015 में उन्होंने प्रसिद्ध नाटक कुमकुम भाग्य में भी एक भूमिका निभाई।