देहरादून-घर पहुंचा शहीद सूबेदार अनिल का पार्थिक शरीर, सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्योष्टि
Dehdradun news- विगत दिवस लेह लद्दाख में आए एवलांच में शहीद हुए सूबेदार अनिल कुमार का पार्थि शरीर आज उनके आवास पर पहुंचा। पार्थिक शरीर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में चांदमारी निवासी सेना में तैनात सूबेदार
Dec 14, 2019, 14:20 IST
|

Dehdradun news- विगत दिवस लेह लद्दाख में आए एवलांच में शहीद हुए सूबेदार अनिल कुमार का पार्थि शरीर आज उनके आवास पर पहुंचा। पार्थिक शरीर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में चांदमारी निवासी सेना में तैनात सूबेदार अनिल कुमार की अंत्येष्टि गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर श्मशान घाट पर हुई।

इस दौरान सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि सूबेदार अनिल कुमार कुछ दिन पहले लेह लद्दाख में आए एवलांच में दबकर शहीद हो गए थे। बर्फीले एवलांच में सेना के कुछ और जवान भी दब गए थे। बाद में सेना के जवानों ने राहत बचाव ऑपरेशन चलाकर बर्फ में दबे हुए जवानों के शव खोजे।

महिलाओं की समस्या लेकोरिया (White Discharge) अब होगी खत्म | अपनाये ये उपचार
WhatsApp Group
Join Now