देहरादून- मध्यप्रदेश में इस बड़ी घटना को अंजाम देकर देवभूमि में कर रहा था ये काम, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देवभूमि अब धीरे-धीरे अपराधियों का अड्डा बनते जा रहा है। बड़े-बड़े राज्यों से अपराध करके अपराधी देवभूमि को अपना ठिकाना बना रहे है। ऐसे ही एक मामला देहरादून में सामने आया है। यहां कोतवाली पुलिस ने दीनदयाल पार्क बस स्टैंड से इन्दौर मध्य प्रदेश के तीस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया
 | 
देहरादून- मध्यप्रदेश में इस बड़ी घटना को अंजाम देकर देवभूमि में कर रहा था ये काम, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देवभूमि अब धीरे-धीरे अपराधियों का अड्डा बनते जा रहा है। बड़े-बड़े राज्यों से अपराध करके अपराधी देवभूमि को अपना ठिकाना बना रहे है। ऐसे ही एक मामला देहरादून में सामने आया है। यहां कोतवाली पुलिस ने दीनदयाल पार्क बस स्टैंड से इन्दौर मध्य प्रदेश के तीस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह नशा बेचते पकड़ा गया है। युवक इन्दौर में हत्या के मामले में वांछित है। इसके बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को इनामी अपराधी पकड़े जाने की सूचना दे दी है। कोतवाली पुलिस ने विरुद्ध नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित सेट्टी पुत्र प्रकाश चंद्र सेट्टी निवासी 37/38 बीमा नगर, थाना पलासिया, जिला इंदौर बताया।

देहरादून- मध्यप्रदेश में इस बड़ी घटना को अंजाम देकर देवभूमि में कर रहा था ये काम, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

इंदौर में है केबल व्यवसाय

उसने बताया कि उसका इंदौर में केबल का व्यवसाय है। इससे पुलिस के होश उड़ गये। इंदौर में करीब 70 प्रतिशत कस्टमर उसी के हैं। इसी बात को लेकर कुछ स्थानीय केबल ऑपरेटर्स के साथ रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में उसने करीब एक महीना पहले एक केबल ऑपरेटर की शूटरों के जरिये हत्या करा दी। हत्या के बाद शूटर पकडे गये। जिसके बाद इंदौर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसने बताया कि वह हरिद्वार में एक आश्रम में रुका हुआ था। यह चरस आश्रम में एक बाबा से खरीदी थी। वह इसे बेचने का प्रयास कर रहा था। वह अपना चेकअप कराने देहरादून आया था। रोहित पर विजयनगर इंदौर में हत्या सहित दो अभियोग पंजीकृत हैं। उसकी कुर्की की भी कार्रवाई की जा चुकी है।