देहरादून- इन युवाओं के Lockdown Plan की पूरे उत्तराखंड में है चर्चा, ऐसे दिया ये अनोखा संदेश

देहरादून के दो युवा इन दिनों लॉकडाउन के दौरान अपने कारनामे को लेकर खूब चर्चाओं में है। और हो भी क्यों न सुविधाओं से घिरे इस दौर में साईकिल से चारधाम यात्रा को पूरा करने के बारे में आखिर कौन सोचता है। जी हां आपने सही सुना है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दो नौजवानों
 | 
देहरादून- इन युवाओं के Lockdown Plan की पूरे उत्तराखंड में है चर्चा, ऐसे दिया ये अनोखा संदेश

देहरादून के दो युवा इन दिनों लॉकडाउन के दौरान अपने कारनामे को लेकर खूब चर्चाओं में है। और हो भी क्यों न सुविधाओं से घिरे इस दौर में साईकिल से चारधाम यात्रा को पूरा करने के बारे में आखिर कौन सोचता है। जी हां आपने सही सुना है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दो नौजवानों ने साईकिल से 12 दिनों में पवित्र चारधाम यात्रा पूरी कर ली है। साइकिल से यात्रा के पीछे इन दोनों नौजवानों का मकसद लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना है। देहरादून के अजबपुर कला के रहने वाले शशांक रोहिला और पंकज बिष्ट ने पिछले महीने 20 जुलाई को यात्रा शुरू की और 12 दिन बाद वापस देहरादून लौट आए।

देहरादून- इन युवाओं के Lockdown Plan की पूरे उत्तराखंड में है चर्चा, ऐसे दिया ये अनोखा संदेश

कैसे बनाया साईकिल से चारधाम का प्लान

एक चैनल में प्रसारित खबर के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शशांक और पंकज लोगों को कुकिंग, इनडोर गेम्स या साइक्लिंग करते देख रहे थे। इसे देखकर ही दोनों ने साइकिल से चारधाम यात्रा का प्लान बनाया। अनलॉक होने के बाद पिछले महीने 20 जुलाई को दोनों दोस्त साइकिल से चारधाम के लिए निकल पड़े। शशांक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ अलग करने की सोच के तहत पंकज से बात की और साइकिल यात्रा की बात दिमाग में घर कर गई। उन्होंने बताया कि दोनों को साइक्लिंग का शौक है, इसलिए आइडिया आते ही इसे अमल में करने की योजना बन गई।

कैसा कटा सफर

साइकिल से चारधाम यात्रा कर लौटे पंकज की माने तो अनलॉक होते ही वे दोनों निकल गए थे। लेकिन टिहरी पहुंचने के बाद चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। दोनों के पास मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं था। इसलिए अधिकारी परमिशन नहीं दे रहे थे। बातचीत के दौरान जब शशांक और पंकज ने अधिकारियों को साइक्लिंग के प्रति रुचि के बारे में बताया, तब उन्हें परमिशन दी गई।

देहरादून- इन युवाओं के Lockdown Plan की पूरे उत्तराखंड में है चर्चा, ऐसे दिया ये अनोखा संदेश

पंकज बिष्ट कहते हैं कि हम चाहते थे कि लोग सेहत को लेकर जागरूक रहें। 10 मिनट की साइक्लिंग आपको फिट रख सकती है। जब हम दोनों चारधाम यात्रा साइकिल से कर सकते हैं, तो लोगों को अपने छोटे-मोटे काम के लिए भी साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए। शशांक ने कहा कि साइकिल चलाने से न सिर्फ हम लोगों की सेहत ठीक होती है, बल्कि इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचता है।