देहरादून- (लॉकडाउन)- हमारा प्रयास कोई भूखा न सोये, डीआईजी अरूण मोहन की अनोखी पहल

देहरादून-उत्तराखंड पुलिस पूरे प्रदेशभर में लॉकडाउन के बाद घर-घर जाकर लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है। शहरों से लेकर गांवों तक हर किसी की परेशानी का समाधान कर रही है। इस क्रम में देहरादून के पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने एक अनोखी पहल शुरू की है। देहरादून में चिन्हित 98 शेल्टर होम
 | 
देहरादून- (लॉकडाउन)- हमारा प्रयास कोई भूखा न सोये, डीआईजी अरूण मोहन की अनोखी पहल

देहरादून-उत्तराखंड पुलिस पूरे प्रदेशभर में लॉकडाउन के बाद घर-घर जाकर लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है। शहरों से लेकर गांवों तक हर किसी की परेशानी का समाधान कर रही है। इस क्रम में देहरादून के पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने एक अनोखी पहल शुरू की है। देहरादून में चिन्हित 98 शेल्टर होम में से 30 संचालित को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम पूरे जिले में बने इन शेल्टर होम्स में रह रहे करीब 810 लोगों को समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था का संचालन करेगी। जिसमें भोजन के साथ ही दवाओं की भी सुविधाओ का खयाल रखा जाएगा।

देहरादून- (लॉकडाउन)- हमारा प्रयास कोई भूखा न सोये, डीआईजी अरूण मोहन की अनोखी पहल

इसके अलावा अगर किसी को मेडिकल सुविधाओं की भी आवश्यकता होगी, तो पुलिस टीम उसका विशेष ख्याल रखेगी। पुलिस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल शर्मा कर रहे है।ं साथ ही उप निरिक्षक विजय भारती, का. राकेश व का. राहुल टीम के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास कोई भूखा न सोये।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-संकटकाल में बुजुर्ग ने दिखाया दिल, बोले मेरी संपत्ति दान में ले सरकार