देहरादून-लॉकडाउन के बीच राज्य में खुली किताबों की दुकानें, अभिभावकों ने ली राहत की सांस

देहरादून-नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में स्कूलों ने ऑनलॉइन पढ़ाई शुरू कर दी है। बच्चों को किताबों की जरूरत है। इस जरूरत को सरकार ने ध्यान में रखते हुए। आज से राज्य भर में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ ही किताबों की दुकानें भी खुल रही हैं। आज प्रदेशभर में किताबों
 | 
देहरादून-लॉकडाउन के बीच राज्य में खुली किताबों की दुकानें, अभिभावकों ने ली राहत की सांस

देहरादून-नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में स्कूलों ने ऑनलॉइन पढ़ाई शुरू कर दी है। बच्चों को किताबों की जरूरत है। इस जरूरत को सरकार ने ध्यान में रखते हुए। आज से राज्य भर में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ ही किताबों की दुकानें भी खुल रही हैं। आज प्रदेशभर में किताबों की दुकानें खुलीं। दुकानों में सुबह से खरीदारी करने लोगों की भीड़ है।

देहरादून-लॉकडाउन के बीच राज्य में खुली किताबों की दुकानें, अभिभावकों ने ली राहत की सांस

बता दें कि बुधवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी किया गया था। वहीं अभिभावकों को पुस्तक विक्रेताओं के नाम, पते और टेलीफोन नंबर देने की बात कही गई। कई जगहों पर किताबों की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। बुक सेलरों ने भी मांग की थी कि किताबों की दुकानें खोलने दी जाय ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हें राहत दी है।

यहाँ भी पढ़े

रुद्रपुर-दिल्ली और बदायूं से छिपकर रुद्रपुर में घुसे 10 लोग, ऐसे चढ़े सीपीयू के हत्थे

हल्द्वानी- युवती का अश्लील MMS बनाकर सैन्यकर्मी करता था गंदी हरकत, ऐसे फसाया था प्यार के जाल में