देहरादून-जानिये कितना है नेता जी का चुनावी खर्चा, नाश्ते से लेकर टोपी-मफलर तक के रेट तय

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देश चुनावी रंग में रंग चुका है। ऐसे में हर कोई चुनाव जीतना चाहता है। निर्वाचन आयोग पूरे चुनाव में प्रत्याशी का चुनावी खर्चा तय किया है। इस बार नेता जी 70 लाख का खर्चा कर सकते है। साथ ही पहली बार चुनावों में ड्रोन का इस्तेमाल भी कर सकते है। आयोग
 | 
देहरादून-जानिये कितना है नेता जी का चुनावी खर्चा, नाश्ते से लेकर टोपी-मफलर तक के रेट तय

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देश चुनावी रंग में रंग चुका है। ऐसे में हर कोई चुनाव जीतना चाहता है। निर्वाचन आयोग पूरे चुनाव में प्रत्याशी का चुनावी खर्चा तय किया है। इस बार नेता जी 70 लाख का खर्चा कर सकते है। साथ ही पहली बार चुनावों में ड्रोन का इस्तेमाल भी कर सकते है। आयोग ने हर वस्तु के दाम तय किये है। जिसमें चाय से लेकर बैंक्वेट हॉल तक शामिल है। वही आयोग ने तय कि है इन वस्तुओं पर जीएसटी की वसूली भी होगी। चाहे वह बिना पंजीकृत व्यापारी से क्यों न खरीदी हो। इसके अलावा प्रचार-प्रसार में इस्तेमाल होने वाली नई वस्तुओं का सर्वे भी किया जायेगा। जिसके बाद उनके रेट तय कर उन्हें प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। आयोग ने अभी करीब 74 वस्तुओं के रेट तय किये है।

यह भी पढ़ें- BJP की रणनीति : उत्तर प्रदेश में अब तक इन 25 वर्तमान सांसदों का कट चुका है टिकट, कुछ इन बड़े चेहरों का भी कट सकता है टिकट

यह भी पढ़ें- 2019 में क्या कहती है नरेन्द्र मोदी की कुंडली, क्या दूसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी ?

देहरादून-जानिये कितना है नेता जी का चुनावी खर्चा, नाश्ते से लेकर टोपी-मफलर तक के रेट तय

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : कांग्रेस से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, जनसभाओं को भी नहीं करेंगी संबोधित, वजह है बहुत बड़ी

एक नजर वस्तुओं के दामों पर-

चाय- 10 रूपये
टोपी- 20 रूपये पीस
मफलर- 30 रूपये पीस
साइकिल- 75 रूपये
ई-रिक्शा- 600 रूपये
ऑटो- 700 रूपये
ट्रक- 5000 रूपये
बस- 8000 रूपये
बैक्वेट हॉल- 25000 रूपये
इसके अलावा कई अन्य वस्तुओं की लिस्ट जारी की गई है।