देहरादून- जाने क्या है त्रिवेन्द्र सरकार का न्यूं रिसर्व पलायन प्लान, लॉकडाउन में पहाड़ लौटे युवा ऐसे लें लाभ

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 40 हज़ार से ज्यादा लोग विभिन्न राज्यों व देशों से वापस अपनी जन्मभूमी उत्तराखंड लौटे है। आमतौर पर ऐसा केवल गर्मियों की या अन्य छुट्टियों पर देखा जाता है, उस वक्त भी लोगो के घर आने का आकड़ा इतना नहीं होता था। कोरोना वायरस का डर और मजबूरी लोगों को
 | 
देहरादून- जाने क्या है त्रिवेन्द्र सरकार का न्यूं रिसर्व पलायन प्लान, लॉकडाउन में पहाड़ लौटे युवा ऐसे लें लाभ

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 40 हज़ार से ज्यादा लोग विभिन्न राज्यों व देशों से वापस अपनी जन्मभूमी उत्तराखंड लौटे है। आमतौर पर ऐसा केवल गर्मियों की या अन्य छुट्टियों पर देखा जाता है, उस वक्त भी लोगो के घर आने का आकड़ा इतना नहीं होता था। कोरोना वायरस का डर और मजबूरी लोगों को शहर से वापस पहाड़ों में अपने घर ले आई है।

देहरादून- जाने क्या है त्रिवेन्द्र सरकार का न्यूं रिसर्व पलायन प्लान, लॉकडाउन में पहाड़ लौटे युवा ऐसे लें लाभ

ऐसे में रिवर्स पलायन के तमाम अभियान चला रही सरकार के लिए अच्छी खबर है। सरकार को अपने इस प्लान को कामयाब बनाने को इससे बड़ा मौका नहीं दिख रहा है। इसलिए सरकार चाहती है जो भी प्रवासी मजबूरी में घर लौटा है और जिसके पास कोई रोज़गार नहीं है, उसे स्वरोज़गार के ज़रिए गांव से जोड़ा जाए। इसके लिए त्रिवेन्द्र सरकार लोगों को सस्ता लोन देने का ऑफर भी दे रही है।

क्या है सरकार का न्यू रिसर्व पलायन प्लान

उत्तराखंड में किसानों के लिए सरकार ने तमाम अभियान भी चलाए और प्लान भी बनाए, लेकिन इस बार कोशिश रिवर्स पलायन की कोशिशों के बीच कोरोना के डर से घर लौटे लोगों को रोकने की है। इसलिए सरकार ऐसे लोगों के साथ किसी भी शख्स को स्वरोज़गार के लिए सस्ता लोन देने की तैयारी कर चुकी है। राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन देगी।

देहरादून- जाने क्या है त्रिवेन्द्र सरकार का न्यूं रिसर्व पलायन प्लान, लॉकडाउन में पहाड़ लौटे युवा ऐसे लें लाभ

उनकी माने तो 5 लाख का लोन 3 साल के लिए मिलेगा और वह भी बिना ब्याज, ताकि गांव लौटा शख्स अपनी कमाई के लिए कोई रोजगार कर सके। उत्तराखंड के लोग चाहें तो डेयरी व्यवसाय करें, पर्यटन से जुड़े काम, मधुमक्खी पालन या कुछ और लोन सबके लिए मिलेगा। धन सिंह रावत कहते हैं कि सरकार हर उस शख्स की मदद के लिए तैयार है, जो उत्तराखंड में रहकर काम करना चाहता है। बता दें कि इससे पहले सरकार किसानों के लिए एक लाख रुपए का लोन 2 परसेंट ब्याज पर देने की स्कीम भी चला चुकी है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-दुष्कर्म से आहत किशोरी ने खुद को लगाई आग, आरोपी के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी-एक दिन में 80 लाख की शराब डकार गई हल्द्वानी, सिर्फ इतनी दुकानों से हुई कमाई

WhatsApp Group Join Now
News Hub