देहरादून-इंस्पेक्टर बलजीत ने ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान, अब दक्षिण अफ्रीका में करेंगे प्रतिभाग

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आबकारी आयुक्त दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने आबाकरी विभाग में तैनात इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को चण्डीगढ़ में 28 व 29 जनवरी 2019 को आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने तथा उत्तराखण्ड के बेस्ट प्लेयर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है। आज ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज रेसलिंग 86 किग्रा
 | 
देहरादून-इंस्पेक्टर बलजीत ने ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान, अब दक्षिण अफ्रीका में करेंगे प्रतिभाग

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आबकारी आयुक्त दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने आबाकरी विभाग में तैनात इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को चण्डीगढ़ में 28 व 29 जनवरी 2019 को आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने तथा उत्तराखण्ड के बेस्ट प्लेयर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है। आज ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज रेसलिंग 86 किग्रा कैटगरी तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आबाकरी विभाग के इन्सपेक्टर बलजीत सिंह ने आबकारी आयुक्त दीपेन्द्र कुमार चौधरी से भेंट की। बलजीत सिंह ने आबकारी आयुक्त को जानकारी दी कि मई 2019 में दक्षिण अफ्रीका में वल्र्ड सिविल सर्विसेज रेसलिंग प्रतियोगिता प्रस्तावित है, जिसमें वे प्रतिभाग करेंगे।

देहरादून-इंस्पेक्टर बलजीत ने ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान, अब दक्षिण अफ्रीका में करेंगे प्रतिभाग

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज रेसलिंग में पाया तीसरा स्थान

आबकारी आयुक्त दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने बलजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनके इस सराहनीय प्रदर्शन से प्रदेश व आबकारी विभाग का सम्मान बढ़ है। उन्होंने आगामी प्रतियोगिताओं के लिए बलजीत सिंह को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बलजीत के प्रयास प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी होंगे। बलजीत सिंह बाजपुर के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में खटीमा में आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। प्रदीप शर्मा एवं सतपाल इनके कोच हैं।