देहरादून- भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग के विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाईन आवेदन

भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग के 40 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर बीई...
 | 
देहरादून- भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग के विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाईन आवेदन

भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग के 40 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर बीई / बीटेक करें युवा आवेदन कर सकते है। ये भर्तियां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्ट के जरिए की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च रखी गई है।

इस सरकारी नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। कैंडिडे्स का सिलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वेतनमान 56,000 रुपये से लेकर 1.77 हजार प्रतिमाह रहेगा। अभी आवेदन के लिए आप हमारी खबर के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती

सिविल / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी – 11 पद
मैकेनिकल – 03
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स – 04
कंप्यूटर साइंस इंजीनयिरिंग / एमएससी कंप्यूटर साइंस – 09
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 03
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 03
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन – 02
टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 01
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – 01
सैटेलाइट कम्युनिकेशन – 01
एयरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / एवियॉनिक्स – 03
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 01
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग – 01

कहा होगा प्रशिक्षण

सेना में ये भर्तियां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्ट के जरिए की जाएंगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना द्वारा यह 133वां टीजीसी कोर्स (TGC-133) होगा, जिसकी शुरुआत जुलाई 2021 से कर दी जाएगी। इसके तहत सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 49 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर स्थायी कमीशन मिलेगा।

कैसे होगा सेलेक्शन

सबसे पहले सेना द्वारा मांगी गईं योग्यताओं के आधार पर प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। फिर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू दो स्टेज में होगा। दोनों स्टेज क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांची जाएगी। मेडिकली फिट घोषित होने वाले युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।

आयु सीमा

जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उससे संबंधित विषय में इंजीनयिरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1994 से लेकर 01 जुलाई 2001 के बीच हुआ हो।

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में आवेदन के लिए आप ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

अभी आवेदन के लिए क्लिक करें

http://joinindianarmy.nic.in/