देहरादून- भारतीय सेना में शामिल हुए 382 युवा अधिकारी, स्वार्ड आफ ऑनर बने अक्षत राज

देहरादून-आज आइएमए में अंतिम पग भरकर 382 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 77 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। कुल 459 नौजवान पास आउट हुए। इस मौके पर दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने परेड की सलामी ली। आज सुबह मार्कर्स कॉल
 | 
देहरादून- भारतीय सेना में शामिल हुए 382 युवा अधिकारी, स्वार्ड आफ ऑनर बने अक्षत राज

देहरादून-आज आइएमए में अंतिम पग भरकर 382 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 77 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। कुल 459 नौजवान पास आउट हुए। इस मौके पर दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने परेड की सलामी ली। आज सुबह मार्कर्स कॉल के साथ परेड की शुरूआत हुई। जिसके बाद कंपनी सार्जेंट मेजर प्रसून शर्मा, अमन कुंडु, अमरजीत सिंह, वत्सल पांडे, अतुल पाटिल, दीपक कुमार, अंकुश सिंह ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। इसके बाद परेड कमांडर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली।

देहरादून- भारतीय सेना में शामिल हुए 382 युवा अधिकारी, स्वार्ड आफ ऑनर बने अक्षत राज

सुरेन्द्र ने जीता स्वर्ण पदक

युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भरते हुए पूरे जोश में दिखे। इस दौरान उनके ऊपर आसमान से हेलीकाप्टरों से फूलों की वर्षा की गई। कैडेट्स के मार्चपास्ट ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान परेड की सलामी लेने के बाद साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी इन चीफ चेरिश मैथसन ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। जिसमें स्वार्ड आफ ऑनर अक्षत राज को, स्वर्ण पदक सुरेंद्र सिंह बिष्ट को, रजत पदक कौशलेस कुमार को, कांस्य पदक अक्षत राज को, रजत पदक टेक्निकल ग्रेजुएट करन सिंह को और चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर केरन कंपनी को दिया गया।
——————–