देहरादून-भारतीय सेना को मिले 333 युवा सैन्य अधिकारी, देहरादून आइएमए ने बना अनोखा रिकॉर्ड

देहरादून- आज भारतीय सैन्य अकादमी आइएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 423 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली। कोरोना काल के चलते आइएमए परेड
 | 
देहरादून-भारतीय सेना को मिले 333 युवा सैन्य अधिकारी, देहरादून आइएमए ने बना अनोखा रिकॉर्ड

देहरादून- आज भारतीय सैन्य अकादमी आइएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 423 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली। कोरोना काल के चलते आइएमए परेड में हर स्तर पर एहतियात दिख रही है। हर टुकडी में अमूमन दस कैडेट एक लाइन में होते हैं, पर इस बार इनकी संख्या आठ रखी गयी। ताकि कैडेटों के बीच दो मीटर की दूरी बरकरार रहे। इस बार परेड सादगी से हुई।

देहरादून-भारतीय सेना को मिले 333 युवा सैन्य अधिकारी, देहरादून आइएमए ने बना अनोखा रिकॉर्ड
आज पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 423 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। इनमें 333 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलें, जबकि 90 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, मालद्वीव, फिजी, पपुआ न्यू गिनी, श्रीलंका व वियतनाम की सेना का अभिन्न अंग बने। देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 62 हजार 562 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया।