देहरादून-इंडिया अंडर-19 टीम में खेलेंगे देवभूमि के ये तीन लाल, प्रदेश भर में जश्न

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीन खिलाडिय़ों का चयन इंडिया अंडर-19 में हुआ है। जो उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। प्रदेश के इन युवा खिलाडय़िों को बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला। इनमें आर्य सेठी, सुमित जुयाल व अवनीश
 | 
देहरादून-इंडिया अंडर-19 टीम में खेलेंगे देवभूमि के ये तीन लाल, प्रदेश भर में जश्न

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीन खिलाडिय़ों का चयन इंडिया अंडर-19 में हुआ है। जो उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। प्रदेश के इन युवा खिलाडय़िों को बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला। इनमें आर्य सेठी, सुमित जुयाल व अवनीश सुधा का चयन इंडिया अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। बता दे कि बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में पहली बार खेलने मैदान पर उत्तराखंड टीम के खिलाडिय़ों ने पहले सत्र में ही शानदार प्रदर्शन किया। इसके आधार पर बीसीसीआइ की चयन समिति ने उत्तराखंड के तीन खिलाडिय़ों का चयन किया है।

देहरादून-इंडिया अंडर-19 टीम में खेलेंगे देवभूमि के ये तीन लाल, प्रदेश भर में जश्न

सेठी, जुयाल और सुधा का चयन

गौरतलब है कि बीसीसीआइ आगामी पांच मार्च से तिरुवनंतपुरम में इंडिया, अफगानिस्तान व साउथ अफ्रीका के बीच चार टीमों की सीरीज का आयोजन होना है। इसके बाद अफ्रीका के साथ चार दिवसीय मैच भी खेले जायेंगे। इस सीरीज के लिए उत्तराखंड के आर्य सेठी व सुमित जुयाल का चयन इंडिया बी टीम में हुआ है। वही अवनीश सुधा का चयन साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली चार दिवसीय मैचों के लिए हुआ है। उत्तराखंड को बीसीसीआइ से जल्द ही पूर्ण मान्यता मिलने की स्थिति स्पष्ट हो सकती है।