देहरादून-आईएमए से जुड़े 65 नये कैडेट, ट्रेनिंग के बाद ऐसे बनेंगे सेना में अधिकारी

देहरादून-आज देश के लिए बड़ा दिन रहा। आईएमए को 65 नये कैडेट मिल गये है। भारतीय सैन्य अकादमी स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज की 113 वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में 65 कैडेटों को जेएनयू की डिग्री से सम्मानित किया गया। एसीसी में तीन साल की कठिन ट्रेनिंग और पढ़ाई के बाद यह कैडेट आइएमए की मुख्यधारड्ड3ा से
 | 
देहरादून-आईएमए से जुड़े 65 नये कैडेट, ट्रेनिंग के बाद ऐसे बनेंगे सेना में अधिकारी

देहरादून-आज देश के लिए बड़ा दिन रहा। आईएमए को 65 नये कैडेट मिल गये है। भारतीय सैन्य अकादमी स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज की 113 वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में 65 कैडेटों को जेएनयू की डिग्री से सम्मानित किया गया। एसीसी में तीन साल की कठिन ट्रेनिंग और पढ़ाई के बाद यह कैडेट आइएमए की मुख्यधारड्ड3ा से जुड़ गए हैं। इसके बाद इनकी एक साल तक ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग में पासआउट होने के बाद सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हो जायेंगे। सिपाही पद पर भर्ती हुए देशभर के 65 युवाओं के सपने अब साकार हो जायेंगे। आइएमए के कमाडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा ने आर्मी कैडेट कॉलेज के इन 65 कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीद्ध से स्नातक की उपाधि व अवार्ड दिए। डिग्री पाने वालों में 29 साइंस और 36 कैडेट्स ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम के हैं। कॉलेज से पासआउट होने के बाद यह कैडेट आइएमए में एक साल का प्रशिक्षण लेंगे।

देहरादून-आईएमए से जुड़े 65 नये कैडेट, ट्रेनिंग के बाद ऐसे बनेंगे सेना में अधिकारी