देहरादून- नये साल में राज्य में पांच आईएएस अधिकारियों के बाद पांच आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ। अभिनव कुमार एडीजी, विम्मी सचदेवा आईजी पर पर पदोन्नत हुई है। जबकि निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी, बररिंदर सिंह को पे बेंड मैट्रिक्स मिल गया है। इससे पहले वर्ष 2005 बैच के पांच आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल में प्रमोट किया गया है। राज्य सरकार के कार्मिक से आदेश जारी हो गए है। माना जा रहा है कि प्रमोशन के साथ ही जल्द ही नए तैनाती आदेश भी जारी हो सकते है।