देहरादून-हरियाणा के युवक ने उत्तराखंड पुलिस को भेजा ईमेल, पुलिस अधिकारियों को लिख दिये ऐसे आपत्तिजनक शब्द

Uttarakhand News-उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चाओं में आने का कारण हरियाणा के एक युवक द्वारा भेजा गया ईमेल से है। युवक ने उत्तराखंड पुलिस पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है। पुलिस मुख्यालय के नाम भेजी गई ईमेल में पुलिस अधिकारियों के प्रति बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया
 | 
देहरादून-हरियाणा के युवक ने उत्तराखंड पुलिस को भेजा ईमेल, पुलिस अधिकारियों को लिख दिये ऐसे आपत्तिजनक शब्द

Uttarakhand News-उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चाओं में आने का कारण हरियाणा के एक युवक द्वारा भेजा गया ईमेल से है। युवक ने उत्तराखंड पुलिस पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है। पुलिस मुख्यालय के नाम भेजी गई ईमेल में पुलिस अधिकारियों के प्रति बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले साल एक वाहन से टक्कर और जाम लगने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से नाराज है। अब हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

देहरादून-हरियाणा के युवक ने उत्तराखंड पुलिस को भेजा ईमेल, पुलिस अधिकारियों को लिख दिये ऐसे आपत्तिजनक शब्द
मुकदमा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि मेल में कहा बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले साल जून में हरिद्वार आया था। यहां पार्किंग के पास उसकी गाड़ी की टक्कर एक अन्य वाहन से हुई थी। दोनों पक्षों में विवाद हुआ और जाम लग गया। उसने पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को फटकार दिया। लौटने पर उस व्यक्ति ने पुलिस को सितंबर में मेल पर शिकायत की।

देहरादून-हरियाणा के युवक ने उत्तराखंड पुलिस को भेजा ईमेल, पुलिस अधिकारियों को लिख दिये ऐसे आपत्तिजनक शब्द

जांच के बाद कोई कार्रवार्ई नहीं की गई। इससे खफा होकर उसने पुलिस मुख्यालय को ईमेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस ईमेल में बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं। अधिकारियों के साथ ही हरिद्वार की स्थानीय पुलिस और मेल पढऩे वाले के लिए भी गाली गलौज भरे शब्दों का प्रयोग किया गया है।