देहरादून- हरीश रावत का हुआ उत्पीड़न तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, स्टिंग को लेकर प्रीतम सिंह ने कहीं ये बड़ी बात

देहरादून- विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्टिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर सीबीआइ का शिकंजा कसने के अंदेशे को देखते हुए प्रदेश संगठन उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है। बता दें कि हाई कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस मामले में कर सुनवाई होनी है।
 | 
देहरादून- हरीश रावत का हुआ उत्पीड़न तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, स्टिंग को लेकर प्रीतम सिंह ने कहीं ये बड़ी बात

देहरादून- विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्टिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर सीबीआइ का शिकंजा कसने के अंदेशे को देखते हुए प्रदेश संगठन उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है। बता दें कि हाई कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस मामले में कर सुनवाई होनी है। मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तमाम पार्टी नेताओं की मौजूदगी में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सीबीआइ ने कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की तो पार्टी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी।

पार्टी को न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित इस वार्ता में कई विधायक, पूर्व विधायक व प्रदेश संगठन के नेता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विधायकों के स्टिंग का मामला हाईकोर्ट में है। पार्टी को न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, लेकिन केंद्र सरकार सीबीआइ, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

देहरादून- हरीश रावत का हुआ उत्पीड़न तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, स्टिंग को लेकर प्रीतम सिंह ने कहीं ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबियों का भी स्टिंग हुआ है, लेकिन उसकी जांच नहीं कराई जा रही है। इस मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठा चुकी है। उन्होंने भाजपा और उसकी केंद्र व राज्य की सरकारों पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ पूरी पार्टी एकजुट है।