देहरादून – कावड़ लेकर मत आना हरिद्वार,नहीं तो पुलिस कर देंगी यह काम

देहरादून – आगामी 6 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले को लेकर गुरुवार को एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि हर साल कावड़ मेले पर करोड़ों की संख्या में भक्त हरिद्वार पहुंचते है । लेकिन इस बार कांवड़ मेले को स्थगित कर दिया गया है । यह फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , यूपी
 | 
देहरादून – कावड़ लेकर मत आना हरिद्वार,नहीं तो पुलिस कर देंगी यह काम

देहरादून – आगामी 6 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले को लेकर गुरुवार को एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि हर साल कावड़ मेले पर करोड़ों की संख्या में भक्त हरिद्वार पहुंचते है । लेकिन इस बार कांवड़ मेले को स्थगित कर दिया गया है । यह फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री से विचार – विमर्श के बात उत्तराखंड सरकार द्वारा लिया गया ।

देहरादून – कावड़ लेकर मत आना हरिद्वार,नहीं तो पुलिस कर देंगी यह काम

एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोनाकाल को देखते हुए इस साल कावड़ मेला स्थगित किया गया । मेले में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो सकता है । सभी श्रद्धालु से अनुरोध किया कि वह गृह जनपद , शहर या गांव के शिवालयों पर जल चढ़ाये । इसमें सभी लोग पुलिस का सहयोग करें । उन्होंने कहा कि अगर कोई इसके बावजूद भी हरिद्वार आता है तो अपने खर्चे पर 14 दिन के लिए कारंटीन होना पड़ेगा । इसलिए सभी लोग अपने नजदीकी शिवालयों पर ही जलाभिषेक करें।