देहरादून-हरदा ने ऐसे लपेटे भगत और महाराज, त्रिवेंद्र पूरे 5 साल कहता हूं सत्ता के अंगूर उतने ही खट्ट हो जाते है

देहरादून-इन दिनों उत्तराखंड के तीन नेताओं के बीच खूब जुबांनी जंग चल रही है। एक तरफ है पूर्व सीएम हरीश रावत तो दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज। आये दिनों एक-दूसरे पर तंज कसने में लगे है। आज फिर पूर्व सीएम हरदा ने दोनों को जवाब देते हुए
 | 
देहरादून-हरदा ने ऐसे लपेटे भगत और महाराज, त्रिवेंद्र पूरे 5 साल कहता हूं सत्ता के अंगूर उतने ही खट्ट हो जाते है

देहरादून-इन दिनों उत्तराखंड के तीन नेताओं के बीच खूब जुबांनी जंग चल रही है। एक तरफ है पूर्व सीएम हरीश रावत तो दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज। आये दिनों एक-दूसरे पर तंज कसने में लगे है। आज फिर पूर्व सीएम हरदा ने दोनों को जवाब देते हुए अपनी फेसबुक पोस्ट लिखाी है। जिसमें उन्होंने भगत और महाराज के कई राज खोल दिये। साथ ही अपने कार्यों का उल्लेख भी किया। हरदा ने लिखा आदरणीय रुसतपाल महाराज जी का गुस्सा पूर्णत: है स्वभाविक है, मैं जब-जबत्रिवेंद्र पूरे 5 साल कहता हूं, सत्ता के अंगूर उतने ही खट्टे हो जाते हैं। यानि उन्होंने बातों-बातों में कह दिया कि महाराज आप मुख्यमंत्री बनने की होड़ में नहीं है त्रिवेन्द्र रावत अपने पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

देहरादून-हरदा ने ऐसे लपेटे भगत और महाराज, त्रिवेंद्र पूरे 5 साल कहता हूं सत्ता के अंगूर उतने ही खट्ट हो जाते है

वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को भी कहा कि यूं जब भी श्री भगत, दशरथ के संवाद बोलेंगे तभी तो वनवास का दृश्य आयेगा। भगत जी, कालनेमि तो बहुत बाद में आयेगा, पहले आप 2022 में वनवास का दृश्य तो लाईये। स्कै्रप चैनल में आपको व सतपाल जी को ढेरों बिल्डर्स नजर आ रहे हैं। सरकार आपकी है, जांच बैठाईये व बिल्डर्स के नाम सार्वजनिक करिये। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किये। साथ ही चटकारे भी लिये।