देहरादून- डॉक्टर बनने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका, प्रदेश में इस दिन होने जा रही NEET परीक्षा

NEET 2020 Exam, अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और नीट-2020 में शामिल होना चाहते...
 | 
देहरादून- डॉक्टर बनने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका, प्रदेश में इस दिन होने जा रही NEET परीक्षा

NEET 2020 Exam, अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और नीट-2020 में शामिल होना चाहते हैं, तो जल्दी करें। क्योंकि नीट के आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। आवेदन 31 दिसम्बर तक किए जाएंगे। यानि अब बस पांच ही दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आपने अब तक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है तो जल्दी भर लें। क्योंकि आखिरी तारीख पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वेबसाइट स्लो हो जाती है। ऐसे में उम्मीदवार परेशानी से बचने के लिए सही समय पर फॉर्म भर दें।

देहरादून- डॉक्टर बनने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका, प्रदेश में इस दिन होने जा रही NEET परीक्षा

इन शहरों में होगी NEET की परीक्षा

बता दें, देशभर में एमबीबीएस में दाखिले नीट के माध्यम से ही होते हैं। पिछले साल तक एम्स व जिपमर अपनी अलग प्रवेश परीक्षा कराते थे। पर इस बार एम्स व जिपमर में भी एमबीबीएस के दाखिले नीट के जरिए होंगे। इसके अलावा डेंटल, वेटनरी व आयुष यूजी में भी दाखिला नीट की रैंक पर ही होता है। इसी के जरिए आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज की राह खुलेगी। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में परीक्षा 3 मई 2020 को देहरादून, हल्द्वानी व रुड़की में होगी।

फार्म भरते वक्त रखें खास ध्यान

नीट का फॉर्म भरते वक्त अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में चार शहरों का विकल्प भरना होगा। सही विकल्प न भरने पर एनटीए उत्तरदायी नहीं होगा। किसी सेंटर का न्यून विकल्प भरे जाने पर इस केंद्र को खत्म करने का एनटीए को अधिकार है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी कॉमन सर्विस सेंटर की भी मदद ले सकते हैं। जिसके लिए ‘स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी’ को लेकर अभ्यर्थियों में कुछ भ्रम था।

देहरादून- डॉक्टर बनने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका, प्रदेश में इस दिन होने जा रही NEET परीक्षा

पर इस पर भी एनटीए स्थिति साफ कर चुका है। यह साफ कर दिया है कि सभी उम्मीदवार इस कोटे के लिए योग्य हैं और उम्मीदवारों द्वारा स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी में उनकी च्वॉइस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आवेदक च्वॉइस में किसी भी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश का नाम भर सकते हैं।

अभी आवेदन के लिए क्लिक करें

https://ntaneet.nic.in/Ntaneet/Registration/NewReg.aspx