देहरादून- पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान से कांग्रेस में मची हलचल, सीएम पद के चेहरे के लिए दिए ये दो नाम
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत इंटरनेट मीडिया पर हमेशा ही सक्रिय रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट से कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है। दरअसल, जहां पहले पूर्व सीएम ने पार्टी से सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग की थी। इन दो नामों का हरदा
Jan 12, 2021, 17:51 IST
|

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत इंटरनेट मीडिया पर हमेशा ही सक्रिय रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट से कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है। दरअसल, जहां पहले पूर्व सीएम ने पार्टी से सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग की थी।

इन दो नामों का हरदा ने किया स्वागत
वहीं, अब उन्होंने इसको लेकर एक नाम भी आगे कर दिया है और वो नाम है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का। अपने बयान में हरदा ने लिखा कि प्रीतम सिंह सही मायनों में सेनापति हैं। इस दौरान उन्होंन सीएम पद के चेहरे के रूप में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भी स्वागत किया साथ ही अपने नाम को लेकर असमंजस को खत्म कर दिया है।

WhatsApp Group
Join Now