देहरादून-वनमंत्री के गृह क्षेत्र के जंगलों में लगी आग, ऐसे आग बुझाने में जुटा वन विभाग

देहरादून-श्रीकोट के ऊपर जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई। शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत अपने गृह क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल थे। उनके ठीक सामने बेस अस्पताल श्रीकोट के ऊपर जंगलों में आग लग गई। वन विभाग ने टीम मौके पर पहुंची लेकिन तेज हवा और आग की लपटों
 | 
देहरादून-वनमंत्री के गृह क्षेत्र के जंगलों में लगी आग, ऐसे आग बुझाने में जुटा वन विभाग

देहरादून-श्रीकोट के ऊपर जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई। शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत  अपने गृह क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल थे। उनके ठीक सामने बेस अस्पताल श्रीकोट के ऊपर जंगलों में आग लग गई। वन विभाग ने टीम मौके पर पहुंची लेकिन तेज हवा और आग की लपटों के सामने बेबस नजर आई। देखते ही देखते आग ने एक किलोमीटर से ऊपर के क्षेत्र को चपेट में ले लिया।

देहरादून-वनमंत्री के गृह क्षेत्र के जंगलों में लगी आग, ऐसे आग बुझाने में जुटा वन विभाग
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह श्रीकोट पंपिंग पेयजल योजना के स्टोरेज टैंक के समीप अचानक धुंआ उठा। आग की सूचना पर जंगल में मवेशी ले गए लोग किसी तरह वापस लौटे। प्रभागीय वनाधिकारी संतराम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया। वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इस बार अभी तक लगभग डेढ़ सौ हेक्टयर जंगल ही जला है।