देहरादून-प्रदेश में एक बार फिर कोरोना तेजी से फै´ल रहा है। ऐसे में सरकार चिंचित है। सरकार वायरस की वैक्सीन के बारे में इंतजार कर रहा है। केंद्र सरकार भी लगातार कोरोनावायरस की वैक्सीन के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए साल के प्रथम तिमाही में कोरोना वायरस की वैक्सीन लाए जाने का दावा कर रही है। सरकार ने वैक्सीन के लगाए जाने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। सरकार द्वारा प्रथम चरण में 2400000 यानी राज्य की आबादी का 20 प्रतिशत लोगों को कोरोनावायरस से बचाव की वैक्सीन दिए जाने की तैयारियां की हैं।
देहरादून- बंद हुई उत्तराखण्ड में चीनी कंपनियों की एंट्री, त्रिवेन्द्र सरकार ने इसलिए उठाया ये बड़ा कदम
कैबिनेट की बैठक में भी कोविड-19 नेशन की योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य महकमे द्वारा 24 लाख लोगों को टीकाकरण करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके अलावा वैक्सीन की कोल्ड चैन और जरूरी आवश्यकताओं के लिए भी तैयारियां की जा रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले फेज में 94000 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस की वैक्सीन मिलेगी। दूसरे फेस में बाकी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।