देहरादून- (शर्मनाक) यहां नशे की तस्करी में पकड़ी गई बीएससी की छात्रा, पिता है हाई क्लास पोस्ट पर

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- नशा इंसान को क्या से क्या बना देता है। इसके आपके कई उदाहरण देखे होंगे लेकिन देहरादून में एक छात्रा नशे की तस्करी करती हुई पकड़ी गई। जो काफी चौकाने वाला है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवती समेत तीन छात्र नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। यह
 | 
देहरादून- (शर्मनाक) यहां नशे की तस्करी में पकड़ी गई बीएससी की छात्रा, पिता है हाई क्लास पोस्ट पर

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- नशा इंसान को क्या से क्या बना देता है। इसके आपके कई उदाहरण देखे होंगे लेकिन देहरादून में एक छात्रा नशे की तस्करी करती हुई पकड़ी गई। जो काफी चौकाने वाला है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवती समेत तीन छात्र नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बताया जा रहा है कि युवती के पिता बीआरओ में तैनाती है और युवती डीएवी कॉलेज से बीएससी कर रही है। उसके साथ पकड़े गये दो युवकों में एक सिविल इंजीनियर है जबकि दूसरा 12वीं पास है।

देहरादून- (शर्मनाक) यहां नशे की तस्करी में पकड़ी गई बीएससी की छात्रा, पिता है हाई क्लास पोस्ट पर

बीआरओ में तैनात है छात्रा के पिता

बताया जा रह है कि पुलिस बैल रोड पर गश्त के दौरान पिपलेश्वर मंदिर के पास से गुजर रही थी। इस दौरान एक युवती और दो संदिग्ध युवक पर उनकी नजर पड़ी। जिसके बाद तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज किया। तीनों की पहचान रोहितेश रतूड़ी 19 वर्ष पुत्र रमेश रतूड़ी निवासी कारगी, बंजारावाला, वासु गोयल 21 वर्ष पुत्र सुधीर गोयल निवासी माधव विहार कॉलोनी, सहारनपुर और शिक्षा पाल 20 वर्ष पुत्री गजेंद्र सिंह पाल निवासी टी एस्टेटए बंजारावाला के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस उनसे तस्करी की जानकारी जुटाने में लग गई।