देहरादून-आठ अप्रैल को देवभूमि में गरजेंगे मोदी, यहां करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनावों ने राजनीतिक दलों ने पूरी कमर कस ली है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस बार फिर अपना परचम लहराना चाहती है। ऐसे में भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी देवभूमि आ रहे है। चुनावी सभा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 | 
देहरादून-आठ अप्रैल को देवभूमि में गरजेंगे मोदी, यहां करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनावों ने राजनीतिक दलों ने पूरी कमर कस ली है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस बार फिर अपना परचम लहराना चाहती है। ऐसे में भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी देवभूमि आ रहे है। चुनावी सभा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आठ अप्रैल को श्रीनगर में एक चुनावी सभा में शिरकत करेंगे। आज पौड़ी में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक इस बात की जानकारी दी गई। वही 14 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 14 प्रभारियों को तैनाती की गई। लोक सभा सीट के प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा कि 22 मार्च को पार्टी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भरा जाएगा। इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।

देहरादून-आठ अप्रैल को देवभूमि में गरजेंगे मोदी, यहां करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

पौड़ी में होगी मोदी की जनसभा

इससे पूर्व चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूड़ी, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, बदीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी के अलावा पार्टी के संयोजकों के बीच चुनाव लेकर व्यापक विचार विमर्श भी किया गया। आठ अप्रैल को मोदी की चुनावी जनसभा से काफी समीकरण बदल सकते है।