देहरादून- ई-रिक्शा चालक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिये क्या है पूरा मामला

नगर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न देने के विरोध में आंदोलनरत ई-रिक्शा चालकों का आंदोलन और भी उग्र हो गया है। आज एक ई रिक्शा चालक ने आत्मदाह का प्रयास किया। चालक को ऐसा करते देख वहां आंदोलनकारियों में हडक़ंप मच गया। इससे पहले विगत दिनों हुए धरना प्रदर्शन के दौरान
 | 
देहरादून- ई-रिक्शा चालक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिये क्या है पूरा मामला

नगर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न देने के विरोध में आंदोलनरत ई-रिक्शा चालकों का आंदोलन और भी उग्र हो गया है। आज एक ई रिक्शा चालक ने आत्मदाह का प्रयास किया। चालक को ऐसा करते देख वहां आंदोलनकारियों में हडक़ंप मच गया। इससे पहले विगत दिनों हुए धरना प्रदर्शन के दौरान एक चालक ने ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया था। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया था। इससे आक्रोशित ई-रिक्शा संचालक ने दोबारा आग लगा दी।

देहरादून- ई-रिक्शा चालक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिये क्या है पूरा मामला

आज परेड मैदान में आंदोलन के क्रम में ई रिक्शा संगठन ने सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम रखा था। इस दौरान चालक पुतला दहन कर रहे थे। एक ई-रिक्शा चालक मिट्टी का तेल लेकर वहां पहुंचा और खुद पर डाल लिया। चालक को शरीर पर तेल डालते देख वहां लोगों ने तुंरत उसके हाथ से कैन छीनी और वहां से दूर ले गए। काफी जद्दोजहद के बाद पदाधिकारियों ने चालक को समझाकर वहां से घर भेज दिया। चालक के वहां से जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।