देहरादून-नशे में टल्ली युवतियों का कालोनी में हंगामा, लोगों से जमकर हुई बहस

Dehrdun news-अक्सर अपने लडक़ों को शराब पीकर हंगामा करते देखा और सुना होगा। लेकिन राजधानी दून में ठीक इसके उलट हुआ। यहां चार युवतियों ने शराब पीकर हंगामा काटा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस चारों युवतियों को थाने उठा लायी। बाद में चारों युवतियों का चालान कर दिया
 | 
देहरादून-नशे में टल्ली युवतियों का कालोनी में हंगामा, लोगों से जमकर हुई बहस

Dehrdun news-अक्सर अपने लडक़ों को शराब पीकर हंगामा करते देखा और सुना होगा। लेकिन राजधानी दून में ठीक इसके उलट हुआ। यहां चार युवतियों ने शराब पीकर हंगामा काटा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस चारों युवतियों को थाने उठा लायी। बाद में चारों युवतियों का चालान कर दिया गया। पर्यटकों की प्रविष्टी रजिस्टर में नहीं करने पर गेस्ट हाउस संचालक का भी चालान किया गया है।

देहरादून-नशे में टल्ली युवतियों का कालोनी में हंगामा, लोगों से जमकर हुई बहस
बताया जा रहा है कि देर रात देवलोक कॉलोनी तपोवन रोड निवासी एक युवक ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि चार युवतियां नशे में हंगामा कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवतियों को मोहल्ले वालों से बहस करते देखा। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने उठा लायी। जांच में पता चला कि चचारों तपोवन रोड स्थित गेस्ट हाउस एंगल कैफे में रूकी हुई हैं। चारों का मेडिकल कराया बताया जा रहा है कि कैफै के मालिक मोनित ने इन महिलाओं की आगंतुक रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की है। इस पर पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक का भी 83 पुलिस एक्ट में चालान किया है।

आँखों की समस्या का रामबाण उपचार

WhatsApp Group Join Now
News Hub