देहरादून- DGP अनिल रतूड़ी ने सभी जनपद प्रभारियों को दिये ये सख्त निर्देश, बनाया ये प्लान

पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने गणेश विसर्जन और मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस को केंद्र की गाइड लाईन का सख्त तौर पर पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों, सेनानायकों और रेंज प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। डीजीपी ने निर्देश दिए कि
 | 
देहरादून- DGP अनिल रतूड़ी ने सभी जनपद प्रभारियों को दिये ये सख्त निर्देश, बनाया ये प्लान

पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने गणेश विसर्जन और मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस को केंद्र की गाइड लाईन का सख्त तौर पर पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों, सेनानायकों और रेंज प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। डीजीपी ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आर्थिक घोटाले, चिट फंड मामलो में कड़ी कार्यवाही के निर्देश

इस दौरान अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा जनपद प्रभारियों को साईबर क्राइम से सम्बन्धित शिकायतों में पीड़त को राहत देते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गए। साथ ही बड़े आर्थिक घोटाले, चिट फंड आदि मामलो में भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।