देहरादून- इंस्पायर अवॉर्ड नामांकन में देवभूमि को मिला ये स्थान, पूरे देश में बढ़ा मान

छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभा को नेशनल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसमें उत्तराखंड देश के शीर्ष 10 राज्यों में पांचवें स्थान पर है। जबकि देशभर के 50 जिलों में टिहरी गढ़वाल आठवें और चमोली 16 वें नंबर
 | 
देहरादून- इंस्पायर अवॉर्ड नामांकन में देवभूमि को मिला ये स्थान, पूरे देश में बढ़ा मान

छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभा को नेशनल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसमें उत्तराखंड देश के शीर्ष 10 राज्यों में पांचवें स्थान पर है। जबकि देशभर के 50 जिलों में टिहरी गढ़वाल आठवें और चमोली 16 वें नंबर पर है। अपर निदेशक गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस साल 16 सितंबर तक हुए नामांकन में उत्तराखंड देश के शीर्ष 10 राज्यों में से पांचवें स्थान पर है।

देश के शीर्ष 50 जिलों में देवभूमि के कई जिले शामिल

जबकि चंडीगढ़ पहले और बिहार दूसरे स्थान पर है। वहीं, देश के शीर्ष 50 जिलों मे उत्तराखंड के कई जिलों ने स्थान पाया है। जिसमें टिहरी गढ़वाल आठवें और चमोली 16 वें नंबर पर है। टिहरी गढ़वाल के आठ विकासखंडों के 681 स्कूलों के 2808 बच्चों ने, रुद्रप्रयाग के तीन विकासखंडों के 259 स्कूलों के 1296 बच्चों ने, देहरादून के 6 विकासखंडों के 286 स्कूलों के 1386 बच्चों ने, नैनीताल के आठ विकासखंडों के 235 स्कूलों के 1170 बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए नाम दर्ज कराया है।

विदेश जाने का मिला मौका

अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी स्कूलों के छठीं से 10वीं के बीच के (10 से 15 वर्ष के बीच के) स्कूलों के माध्यम से इस प्रतियोगिता के लिए नामांकन करा सकते हैं। बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर मॉडल प्रदर्शनी लगाई जाती है। जहां से श्रेष्ठ मॉडल का चयन कर, इसे राज्य स्तर पर और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई छात्रों को इस प्रतियोगिता के तहत विदेश में जाने का भी मौका मिला है।