देहरादून-देवभूमि की बेटी शटलर कुहू ने शहीदों के परिवारों को समर्पित किये अपने पदक, बोली देश के हर वीर को मेरा सलाम

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देवभूमि की युवा शटलर कुहू गर्ग ने पुलवामा हमले में शहीद हुए राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक शहीदों के परिवार को समर्पित किए हैं। उनके दोनों पदकों की कुल धनराशि करीब एक लाख 25 हजार रुपये है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते दोनों पदक शहीदों के
 | 
देहरादून-देवभूमि की बेटी शटलर कुहू ने शहीदों के परिवारों को समर्पित किये अपने पदक, बोली देश के हर वीर को मेरा सलाम

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देवभूमि की युवा शटलर कुहू गर्ग ने पुलवामा हमले में शहीद हुए राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक शहीदों के परिवार को समर्पित किए हैं। उनके दोनों पदकों की कुल धनराशि करीब एक लाख 25 हजार रुपये है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते दोनों पदक शहीदों के परिवार को समर्पित किए। कुहू ने कहा कि यह कायराना हमला मानवता को शर्मसार करने वाला है। मैं सीमा पर देश की रक्षा करने वाले एक-एक सैनिक को तहे दिल से सलाम करती हूं। वह अपनी जान पर खेलकर हमारी और देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को उसके साथ खेल के साथ सभी जगहों से बहिष्कार करना चाहिए।

देहरादून-देवभूमि की बेटी शटलर कुहू ने शहीदों के परिवारों को समर्पित किये अपने पदक, बोली देश के हर वीर को मेरा सलाम

पाक का दोहरा चेहरा- गर्ग

उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान अपना दोहरा चेहरा दिखा रहा है, उसके बाद भारत को पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले से कुछ ही घंटों बाद उनका सीनियर नेशनल में मैच था। इस घटना ने बिल्कुल झकझोर दिया, लेकिन देश को पदक दिलाने की ललक ने खेलने की हिम्मत दिलाई। खेल के दौरान ही निर्णय कर लिया था कि जीतने के बाद पदक शहीदों को समर्पित कर दूंगी। कुहू ने बताया कि मार्च में उन्हें तीन चैंपियनशिप खेलनी हैं। उन्होंने बताया कि वह 10 मार्च से स्विट्जरलैंड में होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही हैं।