देहरादून-डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सचिव ने दिये जिलाधिकारियों को ये खास निर्देश, जारी किया टॉल फ्री नंबर

देहरादून-कोरोना वायरस के साथ ही अब डेंगू की रोकथाम के लिए भी प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। इस संबध में सचिव अमित सिंह नेगी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को डेंगू निरोधात्मक गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में यह कहा गया है कि कोविड-19
 | 
देहरादून-डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सचिव ने दिये जिलाधिकारियों को ये खास निर्देश, जारी किया टॉल फ्री नंबर

देहरादून-कोरोना वायरस के साथ ही अब डेंगू की रोकथाम के लिए भी प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। इस संबध में सचिव अमित सिंह नेगी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को डेंगू निरोधात्मक गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में यह कहा गया है कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए बनाए गए क्वारेंटाईन फैसिलिटी और कोविड केयर सेंटरों में जलभराव की समस्या न हो। इसी प्रकार जिला चिकित्सालयों और अन्य चिकित्सा इकाईयों में भी पानी इक_ा न होने पाए। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पीआरडी के कार्मिकों/स्वयंसेवकों को तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा जिन स्थानों पर भी पानी की निकासी अवरूद्ध रहती है, वहां समस्या का निराकरण समय से कर लिया जाए। जनजागरूकता व जनसहभागिता के लिए आईईसी संसाधनों का समुचित व समयान्तर्गत उपयोग हो। स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों जैसे नगर निगम, शिक्षा विभाग, ग्राम्य एवं शहरी विकास, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लोक निर्माण, जल संस्थान, जल निगम आदि में अंतर्विभागीय समन्वय किया जाए। सभी जिलाधिकारी, डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा भी करें।

देहरादून-डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सचिव ने दिये जिलाधिकारियों को ये खास निर्देश, जारी किया टॉल फ्री नंबर

सचिव नेगी ने शिक्षा विभाग से भी अपेक्षा की है कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से डेंगू रोग से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए। सभी नगर निगमों के नगर आयुक्तों और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को नगर क्षेत्रों में जन सहयोग से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाये ताकि डेंगू रोग के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

डेंगू रोग पर रोकथाम और नियंत्रण के लिए ब्लॉक वार, माइक्रो प्लान बनाकर कार्यवाही की जाए। डेंगू पीडि़त गंभीर रोगियों के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्ध की जाए। डेंगू जांच केन्द्रों में समय से आवश्यक सामग्री जैसे एलिसा जांच किट व अन्य जांच सामग्री की उपलब्धता अवश्य हो। आमजन को डेंगू संबन्धी जागरूकता और समुचित जानकारी प्रदान करने के लिये राज्य मुख्यालय पर इंटीग्रेटेड हेल्पलाईन क्रियाशील है जिसका टोल फ्री नंबर 104 है।