देहरादून-दिल्ली से उत्तराखंड आयी बारात थाने में बैठाई, जानिये आखिर क्यों दूल्हा-दुल्हन से हुई पूछताछ

देहरादून-दिल्ली से एक दूल्हे को उत्तराखंड बारात लानी महंगी पड़ गई। उसके शादी के अरमानों पर पानी फिर किया। बताया जा रहा है कि दुल्हन नाबालिग थी इसके बाद पुलिस ने बारात को दिन भर थाने में बैठा दिया। बरात दिल्ली से चमोली के ब्रह्मसैंण गांव में आयी थी। किसी ने दुल्हन के नाबालिग होने
 | 
देहरादून-दिल्ली से उत्तराखंड आयी बारात थाने में बैठाई, जानिये आखिर क्यों दूल्हा-दुल्हन से हुई पूछताछ

देहरादून-दिल्ली से एक दूल्हे को उत्तराखंड बारात लानी महंगी पड़ गई। उसके शादी के अरमानों पर पानी फिर किया। बताया जा रहा है कि दुल्हन नाबालिग थी इसके बाद पुलिस ने बारात को दिन भर थाने में बैठा दिया। बरात दिल्ली से चमोली के ब्रह्मसैंण गांव में आयी थी। किसी ने दुल्हन के नाबालिग होने की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने बरात को थाने बुला लिया। वहां पुलिस को बरातियों से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिले।

देहरादून-दिल्ली से उत्तराखंड आयी बारात थाने में बैठाई, जानिये आखिर क्यों दूल्हा-दुल्हन से हुई पूछताछ

17 की निकली दुल्हन

नाबालिग की सूचना पर पुलिस ब्रह्मसैंण गांव पहुंची। इसके बाद दुल्हन के शैक्षणिक दस्तावेज जांचने पर वह नाबालिग निकली। पुलिस ने दुल्हन के पिता और दूल्हे सहित उसके परिजनों को थाने में बुला लिया। दुल्हन की उम्र 17 साल थी।बताया जा रहा है कि दुल्हन का रिश्ता उसके किसी रिश्तेदार ने तय किया है। गरीबी के कारण घरवाले शादी करने में समर्थन थे लेकिन लडक़े वालों ने 50 हजार रुपये उन्हें दिये। पूछताछ में पुलिस को ठीक से जवाब नहीं मिल पाया। मामला मानव तस्करी से जुड़े हाने की आशंका से पुलिस छानबीन में जुट गई।