देहरादून-बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-नेपाल में रोटी-बेटी का रिश्ता, ऐसे 2022 तक हर परिवार का होगा अपना घर

देहरादून-सोमवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी की डिजिटल रैली में कहा कि भारत और नेपाल के बीच में रोटी-बेटी का रिश्ता है। अगर कोई गलतफहमी होगी, तो बातचीत के जरिए से सुलझा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कई विकसित देश कोविड-19 से बुरी तहर प्रभावित हुए हैं। लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 | 
देहरादून-बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-नेपाल में रोटी-बेटी का रिश्ता, ऐसे 2022 तक हर परिवार का होगा अपना घर

देहरादून-सोमवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी की डिजिटल रैली में कहा कि भारत और नेपाल के बीच में रोटी-बेटी का रिश्ता है। अगर कोई गलतफहमी होगी, तो बातचीत के जरिए से सुलझा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कई विकसित देश कोविड-19 से बुरी तहर प्रभावित हुए हैं। लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति से इस चुनौती को स्वीकार किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड जन संवाद में जनता को संबोधित किया।

देहरादून-बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-नेपाल में रोटी-बेटी का रिश्ता, ऐसे 2022 तक हर परिवार का होगा अपना घर
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच असाधारण संबंध हैं, हमारे बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है और दुनिया की कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती। भारत और नेपाल के बीच यदि कोई गलतफहमी है, तो हम उसे बातचीत से सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि लिपुलेख में सीमा सडक़ संगठन द्वारा बनाई गई सडक़ एकदम भारतीय सीमा के भीतर है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत के लोगों में नेपाल को लेकर कभी कटुता पैदा हो ही नहीं सकती।

उन्होंने कहा छह साल में मोदीजी ने बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत कदम उठाए हैं। आजादी के इतने साल बाद भी करीब 18,500 गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं थी, हमारी सरकार ने उन गांवों में बिजली पहुंचाई। प्रधानमंत्री जनधन योजना से हर भारतवासी का बैंक खाता खोलने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। हमारी सरकार का संकल्प है कि 2022 तक देश में कोई ऐसे परिवार नहीं होगा, जिसके पास पक्की छत न हो।