देहरादून-इस तारीख से शुरू होगी संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा, पढिय़े पूरी जानकारी

देहरादून-कोरोनाकाल के दौरान अब धीरे-धीरे प्रदेश में हालात सामान्य होते जा रहे है। ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने बाद विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं की तारीख भी तय हो गई। अब संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होंगी। इस संबंध में सचिव संस्कृत शिक्षा विनोद प्रसाद रतूड़ी की ओर
 | 
देहरादून-इस तारीख से शुरू होगी संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा, पढिय़े पूरी जानकारी

देहरादून-कोरोनाकाल के दौरान अब धीरे-धीरे प्रदेश में हालात सामान्य होते जा रहे है। ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने बाद विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं की तारीख भी तय हो गई। अब संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होंगी। इस संबंध में सचिव संस्कृत शिक्षा विनोद प्रसाद रतूड़ी की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों की पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा की परिषदीय परीक्षा 20 से 23 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

देहरादून-इस तारीख से शुरू होगी संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा, पढिय़े पूरी जानकारी
संस्कृत शिक्षा की परिषदीय परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। कोरोनाकाल से जुड़े सभी नियम लागू होंगे। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले व परीक्षा वाले दिन केंद्रों में सैनिटाइजेशन किया जायेगा। इसे अलावा परीक्षा के दिन प्रत्येक कर्मचारी और छात्र-छात्रा की थर्मल स्कैनिंग होगी। यदि किसी का तापमान अधिक पाया गया तो उसकी परीक्षा के लिए अलग से कक्ष में व्यवस्था होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जाएगा।