देहरादून-(बड़ी खबर)-इस तिथि को होंगे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाए, ऐसे पूछे जायेंगे प्रश्न

देहरादून-गढ़वाल केंद्रीय विवि एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक हुई। विभिन्न कक्षाओं विशेषकर विज्ञान विषयों की कक्षाओं के प्रैक्टीकल करवाने पर भी मंथन हुआ। अब एक जुलाई से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में स्नातक स्तर पर 35 प्रश्न और पीजी परीक्षा में
 | 
देहरादून-(बड़ी खबर)-इस तिथि को होंगे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाए, ऐसे पूछे जायेंगे प्रश्न

देहरादून-गढ़वाल केंद्रीय विवि एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक हुई। विभिन्न कक्षाओं विशेषकर विज्ञान विषयों की कक्षाओं के प्रैक्टीकल करवाने पर भी मंथन हुआ। अब एक जुलाई से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में स्नातक स्तर पर 35 प्रश्न और पीजी परीक्षा में 30 प्रश्न होंगे। दो-दो अंकों का एक प्रश्न होगा। 70 अंकों की इस परीक्षा में समयावधि भी पहले की अपेक्षा कम होकर एक घंटा होगी।

देहरादून-(बड़ी खबर)-इस तिथि को होंगे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाए, ऐसे पूछे जायेंगे प्रश्न

इसके अलावा विवि की प्रवेश कमेटी द्वारा पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इंटरनल एग्जाम को लेकर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग स्वयं समय पर इंटरनल परीक्षा करा लें। परीक्षाओं में शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करने पर भी सहमति बनी। जिसके लिए परीक्षा कार्यक्रम में उसी अनुरूप बनाया जाएगा।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यूजीसी द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन पर भी विचार कर एकेडमिक काउंसिल ने स्नातक स्तर पर दूसरे, चौथेए छठे और पीजी स्तर पर दूसरे सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के 50 प्रतिशत और इंटरनल असेसमेंट के 50 प्रतिशत अंकों के आधार पर संबंधित छात्र-छात्रओं को अगले सेमेस्टर में प्रवेश दे दिया जाएगा।