देहरादून-कोर्ट की फटकार पर खुली राज्य सरकार की आंख और कान, क्वारंटीन सेंटरों को लेकर प्रीतम सिंह का बड़ा बयान

देहरादून-आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कांग्रेस ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था उचित तरीके से नहीं की जा रही है तो तब हमारे बयान को राजनीति कहा जाने लगा। उन्होंने कहा कि हमारे हर सुझाव को राजनीति दृष्टिकोण से देखने की आदत
 | 
देहरादून-कोर्ट की फटकार पर खुली राज्य सरकार की आंख और कान, क्वारंटीन सेंटरों को लेकर प्रीतम सिंह का बड़ा बयान

देहरादून-आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कांग्रेस ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था उचित तरीके से नहीं की जा रही है तो तब हमारे बयान को राजनीति कहा जाने लगा। उन्होंने कहा कि हमारे हर सुझाव को राजनीति दृष्टिकोण से देखने की आदत सरकार को पड़ गई है। हमने कई बार क्वारंटीन सेंटरों को लेकर सरकार को चेताया लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

देहरादून-कोर्ट की फटकार पर खुली राज्य सरकार की आंख और कान, क्वारंटीन सेंटरों को लेकर प्रीतम सिंह का बड़ा बयान
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जब कोर्ट ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर दुरस्थ नहीं है। राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से इन्हें दूरस्थ करें तो हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश सरकार की आंख और कान खुले। उन्होंने 49 करोड़ रुपया क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था सुधारने को जारी किये। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार है तो क्या कहा जा सकता है। जो अपने विवेक से काम नहीं कर सकती है। कोर्ट कहे तो ठीक है नहीं तो फिर भगवान भरोसे। इससे पहले भी प्रवासियों को लेकर कांग्रेस कई बार भाजपा सरकार को घेर चुकी है।