देहरादून- साहसी राखी को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, ऐसे गुलदार से बचाया था भाई को

Dehradun news-साहसी राखी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राखी ने गुलदार से भिडक़र अपने चार वर्षीय छोटे भाई राघव की जान बचाई थी। । भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली की ओर से वर्ष 2019 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए राखी का चयन किया गया है। राखी 26 जनवरी को गणतंत्र
 | 
देहरादून- साहसी राखी को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, ऐसे गुलदार से बचाया था भाई को

Dehradun news-साहसी राखी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राखी ने गुलदार से भिडक़र अपने चार वर्षीय छोटे भाई राघव की जान बचाई थी। । भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली की ओर से वर्ष 2019 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए राखी का चयन किया गया है। राखी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसे सम्मानित करेंगे। छोटे भाई को बचाने में राखी को गुलदार ने गंभीर घायल कर दिया था। जिसके बाद लंबे समय तक राखी का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चला।

देहरादून- साहसी राखी को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, ऐसे गुलदार से बचाया था भाई को

बता दे कि पौड़ी जिले के चौबट़्टाखाल तहसील की सैंधार पट्टी के देवकुंडई गांव में बीते चार अक्टूबर को गुलदार ने खेत में अपनी मां के साथ गए चार साल के मासूम राघव पर हमला कर दिया था। साथ में मौजूद 11 वर्षीय बहन राखी भाई राघव को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई और गुलदार को राघव तक नहीं पहुंचने दिया। जिस पर गुलदार ने राखी पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। राखी ने बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार से भाई को बचाया। पास ही घास काट रही मां दौड़ी और शोर मचाने पर गुलदार पर पत्थरों से वार किया वह भाग गया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े जिसके बाद राखी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।